बस्तर

एनएमडीसी कर्मचारी से 28 लाख की ठगी, गुजरात से 3 आरोपी गिरफ्तार
20-Jun-2025 10:07 PM
 एनएमडीसी कर्मचारी से 28 लाख की ठगी, गुजरात से 3 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर, 20 जून। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रहने वाले एक एनएमडीसी कर्मचारी को फोन कॉल में एक युवक के द्वारा मुंबई में तुम्हारे खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज होने की बात कहते हुए 28 लाख रुपये ठग ली। ठगी का अहसास होने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जुड़े 3 आरोपियों को गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया गया, वहीं इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि किरन्दुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी को 30 मई की शाम करीब 7.45 बजे प्रार्थी के मोबाईल नंबर में व्हाटसप काल कर एक व्यक्ति ने कहा कि मुंबई में तुम्हारे नाम से एक बैंक अकाउंट खुला हुआ है, जिसमें अवैध से लेनदेन भी किया गया है, मुंबई में तुम्हारे विरूद्ध मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज कर एफआईआर हुआ है। आरोपी ने इस मामले में अपने एक अन्य साथी को व्हाटसएप में जोडक़र प्रार्थी को इस केस में सेटलमेंट करने के लिए 28 लाख रूपये का ट्रांसफर करने को कहा। प्रार्थी आरोपी की बातों में आकर डर के चलते आरोपी के खाता में 28 लाख रूपये ट्रांसफर भी कर दिया।

 प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने की आशंका होने के बाद थाना किरन्दुल में मामला दर्ज कराया गया। किरंदुल पुलिस ने तत्काल एक टीम गुजरात भेजा, जहाँ गुजरात के जामनगर से तीन आरोपियों  आफताब समा  24 वर्ष,  किशन वाढेर 24 वर्ष,  पारिया अजय 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। आरोपियों के बैंक खातों में जमा राशि को पुलिस ने जब्त कर लिया है, वहीं इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने दीगर राज्य टीम रवाना किया जाएगा।  दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जनसम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंध बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है, किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है।


अन्य पोस्ट