बस्तर

युक्तियुक्तकरण से बच्चों का भविष्य अंधकारमय -समीर खान
20-Jun-2025 10:01 PM
युक्तियुक्तकरण से बच्चों का भविष्य अंधकारमय -समीर खान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 20 जून। शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि राज्य में बच्चों का भविष्य अंधकारमय है, बस्तर सहित लगभग सभी जिले के अनेकों स्कूलों में सैकड़ों रिक्त पदों की जानकारी छिपाई जा रही, कई स्कूल ऐसे हैं, जहां दर्जनों शिक्षक होने के बावजूद उन्हें एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन स्कूल बता कर शिक्षकों को जबरिया भेज रहे हैं। कई स्कूलों में जहां अतिशेष बताकर शिक्षकों को अन्यत्र भेजा गया है, उन्हीं स्कूलों में फिर से उसी विषय के शिक्षक भेजे जा रहे हैं। सरकार में बैठे लोग अपने चहेतों को अतिशेष की सूची से बाहर कर दिए हैं।

 बस्तर जिला अध्यक्ष शुभम सिंह  ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर पिछले शिक्षण सत्र की तुलना में छत्तीसगढ़ के 10372 सरकारी स्कूल कम हो गए, नाराज प्रदेश भर के शिक्षक हड़ताल पर हैं, रखरखाव के अभाव में कई स्कूल जर्जर अवस्था में हैं और आत्ममुग्ध सरकार के शाला प्रवेश उत्सव मना रही है।  

आप नेत्री तरुणा बेदरकर बताया कि रायपुर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में हजारों छात्रों को निशुल्क पाठ पुस्तक नहीं मिलने के मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी और प्राइवेट स्कूल संचालकों की मिलीभगत के चलते छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक नहीं मिल पा रही है जिस कारण उन्हें महंगे और अतिरिक्त सिलेबस वाले गुणवत्ता विहीन पुस्तक खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वही निजी स्कूलों ने शासन की ओर से दी जाने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तक नहीं ली है जिससे छात्रों को महंगी किताबें लेनी पड़ रही हैं जो गैरकानूनी है।

समीर खान ने कहा कि बस्तर में बच्चों की शिक्षा के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर सरकार से आग्रह करती है कि बस्तर संभाग में बच्चों को सस्ती और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करावे ताकि बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके।


अन्य पोस्ट