बस्तर
जगदलपुर, 19 जून। भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम जामगांव में रहने वाले ग्रामीण ने बीती रात अपनी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने घर के कमरे में जाकर अपने गले को कडरी से रेत लिया। सुबह उसके बड़े बेटे ने पिता को लहूलुहान देखने के उसे भानपुरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
घायल शंकर कोर्राम 50 वर्ष ने बताया कि विगत कुछ दिनों से उसका दिमागी हालात ठीक नहीं होने के कारण बुधवार की रात को खाना खाने के बाद कडरी लेकर अपने कमरे में चला गया, जहां मानसिक हालात ठीक नहीं होने के कारण अपने गले को ही रेत लिया, चूंकि रात होने के कारण कोई भी ग्रामीण को नहीं देखा।
गुरुवार की सुबह हो रही बारिश को देखने के लिए जब बड़ा बेटा बुधमन उठा, तो उसने अपने पिता को लहूलूहान हालात में देख घर के सभी लोगों को उठाया, जिसके बाद घायल को पहले भानपुरी के स्वास्थ्य केंद्र लव जाया गया, वहां से खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर किया गया, जहाँ उसे तत्काल टांका लगाने के साथ ही वार्ड में शिफ्ट किया गया है।


