बस्तर
सिंधु भवन में 21 को हरे माधव सत्संग
19-Jun-2025 10:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 19 जून। शनिवार को रायपुर के कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग सिंधु भवन में होगा। श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि 21 जून शनिवार शाम 7 बजे से सिंधु भवन में रायपुर से कृपापात्र सेवकों द्वारा हरे माधव सत्संग होना हैं, जिसमें कमल कुमार शादीजा जी के मुखारविंद से अमृत वचन का श्रवण लाभ मिलेगा, साथ भजन मंडली भी रहेगी। इस सत्संग के आयोजन में दीपक आडवाणी, सुनील थारवानी, बंटी दुर्गानी, सूर्याँश जेठानी, हरीश नागवानी अपनी सेवाएं देंगे।
सिन्धी पंचायत के सहसचिव बृजलाल नागवानी ने बताया -हरे माधव सत्संग का प्रमुख स्थान कटनी में हैं। शनिवार शाम को समय से सिंधु भवन में पहुंचकर आप सभी स्नेही स्वजन सपरिवार पधारकर सत्संग के अमृत वचनों का श्रवण जरूर करें। सत्संग पश्चात भंडारे प्रसाद का वितरण होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


