बस्तर
खेल खेल में बच्चों ने खाया जहरीला फल, मेकाज में
19-Jun-2025 10:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 19 जून। शहर के खडक़घाट में रहने वाले 3 बच्चों ने खेल-खेल के दौरान सामने जंगल की झाडिय़ों में उगे फल को तोड़ कर खा लिया, जिसके बाद बच्चों ने उल्टी करना शुरू कर दिया। परिजनों ने सभी बच्चों को मेकाज में भर्ती कराया।
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जॉन बघेल 6 वर्ष, जीवन 5 वर्ष व अल्फा 6 वर्ष अपने मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान बच्चों ने पास के जंगल में जहरीला फल रानीजाड़ा बीज को खा गए।
फल को खाने के बाद बच्चे अपने घर चले गये, जहां कुछ देर के बाद उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद परिजनों ने जब बच्चों से पूछा तो उन्होंने फल खाने की जानकारी दी, जहां परिजनों ने बिना देर किए बच्चों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है, जहां अभी बच्चों की हालत ठीक बताई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


