बस्तर

लक्की ड्रा के नाम पर लाखों की ठगी, एमपी से आरोपी बंदी
19-Jun-2025 9:17 AM
लक्की ड्रा के नाम पर लाखों की ठगी, एमपी से आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जून। बस्तर जिले के आईटीआई में पदस्थ महिला कर्मचारी को आरोपी द्वारा फोन पर लक्की ड्रा में 5 लाख का ईनाम जितने का झांसा देते हुए 9 लाख रुपये की ठगी कर ली।  आरोपी का लोकेशन मध्यप्रदेश निकला, जहाँ बस्तर पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश में कुछ दिनों तक आरोपी की रेकी करने के बाद उसके घर में बैंक मैनेजर बनकर पहुँची, जहाँ आरोपी को गिरफ्तार कर बस्तर लेकर आई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि  31 जनवरी 2025 को प्रार्थिया अरूणा साहू निवासी आईटीआई कन्या छात्रावास ने बस्तर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि  वर्ष 2019 में अमित नामक व्यक्ति ने मोबाईल पर फोन करते हुए बताया आपका नंबर लकी नंबर में आ गया है, जिसमें 5 लाख रूपये ईनाम के रूप में दिया जाएगा,  मोबाईल धारक द्वारा प्रलोभित कर लगातार 2-3 वर्षों से पैसों की मांग मोबाईल नंबर में फोन पे के माध्यम से पैसा जमा कराया गया।

मोबाईल नंबर के धारक द्वारा बाद में अपने आप को सीबीआई अफसर बताकर मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगा, मई 2019 से 12 दिसंबर  2024 तक मोबाईल धारकों के द्वारा 9 लाख रूपये धोखाधड़ी की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्तर पुलिस ने मोबाईल धारक की जानकारी निकाली, जहां उसका लोकेशन मध्यप्रदेश दिखाई दिया।

टीम के द्वारा रैकी करके बैंक मैनेजर बनकर घर जाकर आरोपी को बकाया लोन के वसूली का हवाला देकर घेराबंदी करके उसके ग्राम पो बहेरा थाना टेहरका जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश से धर्मेन्द्र कुशवाहा को पकड़ा गया। उसके पास से 2 मोबाईल फोन एवं एक बैंक पास बुक जो घटना में उपयोग की गई थी, उसे पूछताछ कर जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट