बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जून। परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजूर में जमीन विवाद के चलते भाभी को चाकू मारने के लिए दौड़ाया, जहाँ माँ को बचाने के चलते बेटी चाचा के सामने आ गई। चाकू लडक़ी के पीठ में जा लगी। घटना के बाद चाचा मौके से फरार हो गया, वहीं घायल को यातायात पुलिस के साथ ही परपा पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया। घायल पूजा कश्यप के पिता ने बताया कि उसका छोटा भाई सुदय कुछ दिनों से जमीन को लेकर आये दिन विवाद कर रहा था, वहीं 3 भाइयों में हिस्से को बांट देने की बात भी सामने आईलेकिन उसके बाद भी सुदय के मन में जमीन को लेकर लालच चल रहा था।
बुधवार की सुबह भी सुदय इसी बात को लेकर विवाद कर रहा था, जहां सबसे पहले अपने भाई के सबसे छोटे बेटे धनुर्जय को मारने के लिए दौड़ाया, जहाँ वह भाग निकला, उसके बाद उसने अपनी भाभी को जमीन विवाद को लेकर मारने के लिए आगे बढ़ा, जहाँ मां के ऊपर होने वाले हमले को देखते हुए पूजा आगे आ गई, जहां आरोपी ने चाकू अपनी भाभी की जगह भतीजी के पीठ में दे मारा।
बेटी के लहूलुहान होता देख माँ ने बचाव के लिए आवाज लगाई, जहाँ मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी वहां से भाग निकला. इस दौरान घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।


