बस्तर

कपड़ा दुकान में लगी आग
18-Jun-2025 3:17 PM
कपड़ा दुकान  में लगी आग

दुकान में ऊपर फंसे 3 से 4 परिवार को सुरक्षित निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जून। शहर के पुराना नरेंद्र टाकीज के सामने स्थित एक कपड़ा दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, समय रहते आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दुकान के ऊपर 3 से 4 परिवार भी निवास कर रहा था, जिसे समय रहते सुरक्षित बचा लिया गया। पुराना नरेंद्र टाकीज सुभाष वार्ड में रहने वाले मिश्रीलाल मोतीलाल जैन के निवास के नीचे स्थित कपड़ा दुकान में अचानक से देर रात आग लग गई। आग देखते ही देखते फैलने लगी। आसपास के लोगों के साथ ही घर के लोग भी जाग गए,

लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया, वहीं दुकान के ऊपर घर के 3 से 4 परिवार भी आग की वजह से ऊपर ही फंस गए थे। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची, जहां आग को बुझाने के साथ ही फंसे सभी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया, वहीं इस घटना के बाद से कितने का नुकसान हुआ इसकी अबतक जानकारी नहीं मिली है, वहीं आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


अन्य पोस्ट