बस्तर

उत्कृष्ट कार्य, शिक्षकों का सम्मान
17-Jun-2025 9:51 PM
उत्कृष्ट कार्य, शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 17 जून। कलेक्टर  हरिस एस के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं प्रतिक जैन के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग व समग्र शिक्षा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें विनोबा एप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच शिक्षकों को मंगलवार को कलेक्टर श्री हरिस ने अपने कक्ष में पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए।

शिक्षा के क्षेत्र में विनोबा एप के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में साइदा खान, कामेश्वरी कश्यप, राजेश्वरी सलाम, उमाशंकर साहू एवं प्रमोद कुमार मारवी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा अखिलेश मिश्र और विनोबा एप की प्रभारी ईशा सिंह भी उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट