बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व महापौर सफिऱा साहू द्वारा महापौर निधि में किए गए घोटाले को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य सहित अन्य कोंग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा संबोधित किया गया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा- कांग्रेस पार्टी ने आरटीआई के माध्यम से पूर्व महापौर सफिऱा साहू के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर माननीय न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए पूर्व महापौर को 20 जून को हाजिर होने का आदेश दिया है। कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी जो कहती थी उस पर मोहर लगा दिया गया है।
सुशील मौर्य ने कहा- पूर्व महापौर सफिऱा साहू ने शहर के हर एक वार्डो में अखंड भ्रष्टाचार किया है। कांग्रेस पार्टी ने इस भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश राय सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है जिसको लेकर न्यायालय में हमारे एडवोकेट संकल्प दुबे के द्वारा इस विषय पर कार्य कर अंजाम तक पहुंचाया गया।
जो भाजपा सरकार कहती थी आरोप लगाती थी उस पर ये कुछ नहीं कर पाए, पर कांग्रेस पार्टी ने एक लंबी लड़ाई लड़ी और अब जो पूर्व महापौर सफिऱा साहू पर जो भ्रष्टाचार के पुलिंदा खुलते जा रहे हैं तो क्या महापौर संजय पांडे पूर्व महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे...? जो आम जनता का बंदरबाट पूर्व महापौर सफिऱा साहू ने किया है इसको लेकर संजय पांडे का क्या स्टैंड है इसको उन्हें सार्वजनिक रूप से क्लियर करना चाहिए!... साथ ही किसी भी जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन द्वारा अगर भ्रष्टाचार किया जाएगा तो कांग्रेस पार्टी न्यायालय के माध्यम से सजा दिलाने का कार्य करेगी बस्तर में किसी अफसरशाही हावी नहीं होने दिया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प दुबे ने बताया- न्यायालय के सामने हमने अपना पक्ष रखा था और नए कानून के एनएसएस में जो प्रोविजन है और इसके तहत जो अभियुक्त होता है उसे अपना पक्ष रखने का मौका मिलता है और इसी के तहत पूर्व महापौर सफिऱा साहू को न्यायालय ने तलब किया है अगर वह न्यायालय में पेश नहीं होती है तो न्यायालय अपना आगे का निर्णय रखेगा और हम चाहते हैं कि पूर्व महापौर आए और अपना स्पष्टीकरण दे और जो भी मामला बनेगा पूरा रजिस्टर्ड होगा और उसे अंजान तक पंहुचने का कार्य हम करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने इसे सच्चाई की जीत की दिशा में न्यायालय के बढ़ते कदम बताया है और कहा है कि भाजपा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से समझौता कर सकती है, उन्हें अपनी पार्टी में लेकर संरक्षण दे सकती है परंतु कांग्रेस पार्टी ना कभी भ्रष्टाचार के साथ समझौता किया है और ना कभी करेगी,जनता की गाढ़ी कमाई को जो भी डकारना चाहेगा उसके खिलाफ हम हमेशा खड़े रहेंगे।
इस प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,रविशंकर तिवारी, संजय पाणिग्रही, शुभम् यदु,आभाष महंती,ज्योति राव,सायमा अशरफ, शादाब अहमद आदि मौजूद रहे।


