बस्तर

कार के शीशों में लगाए थे काले फिल्म, पुलिस ने निकलवाया
16-Jun-2025 10:27 PM
कार के शीशों में लगाए थे काले फिल्म, पुलिस ने निकलवाया

जगदलपुर, 16 जून। शहर में लगातार चारपहिया सवारों के द्वारा अपनी कारों की खिड़कियों में काली फि़ल्म का उपयोग करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखते हुए यातायात डीएसपी के निर्देश पर निकलवाया जा रहा है।

यातायात डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि गीदम रोड, हाइवे के अलावा चौक चौराहों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आला अधिकारियों के द्वारा चालकों के द्वारा अपने कारों में काली फि़ल्म का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हंै, इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यातायात स्टाफ के द्वारा सभी चार पहिया वाहनों को रोककर फि़ल्म को चेक किया जा रहा है, जहाँ जिस कार में काली फि़ल्म दिखाई दे रही है, उनके खिलाफ धारा 100 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बाइक सवारों के दस्तावेज भी हो रहे है चेक

बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस के द्वारा दुपहिया वाहनों के लाइसेंस, बिना हेलमेट, शराब पीकर, नियमों को तोडऩे वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात विभाग का कहना है कि लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों को रोकने लगातार विभाग के द्वारा नियमत: कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट