बस्तर

विश्व वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर
16-Jun-2025 10:24 PM
विश्व वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 जून। रविवार को विश्व वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर गोविन्द नारायण जांगड़े, प्रधान जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के मार्गदर्शन पर ग्राम पंचायत बिलोरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन  अंकिता कश्यप, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।

 अंकिता कश्यप ने ग्राम पंचायत में उपस्थित ग्रामवासियों को बताया कि घर तथा समाज में वरिष्ठजनों से अच्छी सीख तथा मार्गदर्शन हमेशा मिलता है बताते हुए वरिष्ठजनों के साथ दुर्व्यवहार न कर उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने एवं उनके खान-पान, स्वास्थ्य तथा देखरेख हेतु विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया गया ।

वरिष्ठजनों से संबंधित कानूनी जानकारियों बताते हुए उन्हें उनके अधिकार से भी अवगत कराया गया। साथ ही नि:शुल्क विधिक सलाह एवं सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 15100 का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया गया ।

विधिक साक्षरता शिविर में अंकिता कश्यप, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर, ग्राम पंचायत बिलोरी के सरपंच, उपसरपंच तथा ग्रामवासियों के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स  शोभाराम बघेल एवं  जगन्नाथ भारती उपस्थित थे ।

रविवार को विश्व वरिष्ठ दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर अंकिता कश्यप, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स घनश्याम पैगड़ द्वारा मटनार में, श्रीराम कश्यप द्वारा बेलपुटी में, यदुराम शार्दुल द्वारा एरंडवाल में, श्री नारायण सिंह द्वारा खोटलापाल में, मीना ठाकुर द्वारा इच्छापुर में, गुलाब ठाकुर एवं होमेश मौर्य द्वारा कुम्हली में,  सावित्री बेसरा द्वारा धरमपुरा में, विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किये गये।


अन्य पोस्ट