बस्तर

नर्सिंग कॉलेज कैंपस से धर्मस्थल को हटवाने का आरोप, तनाव
16-Jun-2025 8:55 PM
नर्सिंग कॉलेज कैंपस से धर्मस्थल को हटवाने का आरोप, तनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 जून। महारानी अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय नर्सिंग कॉलेज परिसर से सोमवार की सुबह धर्मस्थल हटाने का आरोप लगा है। जिससे कैम्पस में कई घंटे तनाव की स्थिति बनी रही। 

बताया जा रहा है कि नर्सिंग कॉलेज में हुए तनाव के बाद कलेक्टर से लेकर एसपी व अन्य आला अधिकारियों की टीम पहुँची, जहाँ पूरे मामले में जानकारी लेने के बाद छात्राओं की बात को मानते हुए कैम्पस में वापस धर्मस्थल बनवाने की बात कही गई। 

इस संबंध में संस्था की प्राचार्य, कलेक्टर, एसपी से ‘छत्तीसगढ़’ की बात नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट