बस्तर

टोल कर्मियों पर महिलाओं से मारपीट का आरोप
15-Jun-2025 10:17 PM
टोल कर्मियों पर महिलाओं से मारपीट का आरोप

बस्तर थाना पहुुंचे पीड़ित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 15 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित टोल नाके में रविवार की रात को टोल कर्मियों के द्वारा पैसे की मांग को लेकर कार सवार महिलाओं से मारपीट के आरोप लगे हैं। जिसके बाद मामला परिजनों तक पहुँचा। मामले की जानकारी लगते ही परिवार के लोग थाने आ पहुंचे, जहाँ टोल कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है,

बताया जा रहा है कि सोनारपाल निवासी परिवार रविवार को पूजा करने के लिए दंतेवाड़ा अपनी वाहन में गए हुए थे, जहाँ से देर शाम को वापस आने के बाद जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित टोल नाके में पहुँचे कि टोल कर्मियों के द्वारा पैसे की डिमांड करने लगे।

 जिस पर पीडि़त ने बताया कि वे सोनारपाल के ही है और रोजाना उनका आना-जाना लगा रहता है, हमसे कभी भी पैसा नहीं लिया जाता है। इस पर टोल कर्मियों ने वाहन चालक की बात नहीं सुनी, बात देखते ही देखते बिगड़ गई और टोल कर्मियों के द्वारा बहसबाजी करने के साथ ही महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे।  पीडि़त परिवार ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। देखते ही देखते टोल नाके में लोगों की भीड़ लग गई, वहीं घटना के बाद से मारपीट करने वाले फरार हो गए। वहीं पीडि़तों ने मामले को लेकर बस्तर थाना गए, जहाँ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट