बस्तर

लाखों के नुकसान की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। शहर के प्रतापगंज पारा स्थित एक बैंक में अचानक से देर रात आग लग गई। इसकी जानकारी लगते ही आमजनों से लेकर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुँची। फायर बिग्रेड की टीम ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बैंक के अंदर रखे लाखों का सामान खाक हो गया। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापगंज पारा स्थित यूनियन बैंक से अचानक से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, आग लगने की बात सामने आई।
बैंक के आसपास रहने वाले लोगों में घटना को लेकर हडक़ंप मच गया है, वहीं आग बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ ही आग पर काबू पाने के लिए जुटे रहे।
आग लगने की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी के साथ ही टीम मौके पर आ पहुँची, वहंी नगर सेना सेनानी संतोष मार्बल ने मामले की जानकारी लगते ही तत्काल ही फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर भेजा गया, जहाँ 2 घंटे से अधिक देर तक चले बचाव के बाद आग पर काबू पाया गया। टीम का कहना था कि आग की लपटे तेजी से नहीं बढ़ी, नहीं तो आसपास सटे घरों में भी फैल सकती थी। फिलहाल आगजनी में बैंक के अंदर रखे लाखों का सामान खाक हो गया, वहीं आग कैसे लगी, इस मामले की भी जांच की जा रही है।