बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। नगरनार थाना क्षेत्र के एनएमडीसी में माल छोडऩे आये एक ट्रक चालक व परिचालक की नीयत बिगड़ गई, जहां उसने 2 हजार किलोग्राम का सामान रास्ते में खाली करते हुए समान बराबर दिखे, इसके लिए अलग से ट्रक में चेम्बर भी बना डाला। पुलिस ने चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल ने बताया कि 12 जून को प्रार्थी अंगद चतुर्वेदी पता बेरी कंपनी विजयनगरम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ट्रक के चालक सुदीप कुमार ओझा एवं हेल्पर रुद्र नारायण धल द्वारा बेईमानी पूर्वक ट्रक के केबिन पीछे बने स्ट्रक्चर पानी टंकी बनाकर पानी की निकासी के लिए नोजल बनाया।
ट्रक के चालक हेल्पर के द्वारा बेली एलॉय कंपनी के सिलिकॉन मैंगनीज 2010 किलोग्राम कीमत 1,47,033 रुपए को एनएमडीसी कंपनी नगरनार ना पहुंचाकर रास्ते में खाली कर दिया, वहीं खाली किए गए माल के बराबर ट्रक में बने पानी टंकी में पानी भरकर धोखाधड़ी पूर्वक उसका गबन कर लिए है, साथ ही इस घटना के बाद से वाहन चालक एवं हेल्पर फरार हो गए हैं।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने थाना स्तर पर टीम गठित कर जांच के दौरान वाहन चालक सुदीप कुमार ओझा एवं हेल्पर रुद्र नारायण धल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
वाहन चालक ने बताया कि ट्रक मालिक दीप्ति रंजन नायक के साथ मिलकर बेरी कंपनी से सिलिकॉन मैंगजीन माल लेकर आते समय रास्ते में 2000 किलोग्राम सिलिकॉन मैगजीन माल को कोसागुमड़ा पेट्रोल पंप के पास उतारने के साथ ही चोरी किये गए माल को मलिक अपने साथ ले गया। इसके बाद माल उतारने के बाद कोसागुमड़ा में ट्रक में अलग से मॉडिफाई करके एक टंकी बनाया गया था, जिसमें निकले गए सिलिको मैंगनीज माल के बराबर वजन का पानी भरने की बात बताई गई। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।