बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जून। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शनिवार की रात को जेडीए के डॉक्टरों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए सभी आम नागरिकों के साथ ही हॉस्पिटल के डॉक्टरों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करने के साथ ही कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही इस मामले में किसकी लापरवाही है, इसका भी जल्द से जल्द खुलासा होने की बात कही गई।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डॉ. प्रशांत ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसा काफी हृदय विदारक है, इस घटना में 2 सौ से अधिक यात्रियों के साथ ही प्लेन के पूरे क्रू मेंबर मारे गए, जहां कई लोग अपने परिवार से मिलने जा रहे थे तो कोई अपनी नौकरी छोडक़र अपने परिवार में हमेशा के लिए जा रहे थे। अचानक से हुए इस हादसे में यात्रियों के साथ ही जिस हॉस्पिटल की बिल्डिंग में प्लेन क्रैश हुआ, उस समय बहुत सारे इंटर्न डॉक्टर खाना खाने के लिए वहां आये हुए थे, यात्रियों के साथ ही डॉक्टरों का भी निधन हो गया। इस घटना से न सिर्फ 270 लोग मारे गए, बल्कि कइयों का सहारा भी छीन लिया। किसी का बेटा, किसी का पति, और न जाने ऐसे कई रिश्ते एक पल में खत्म हो गए। इस घटना में जितने भी लोग मारे गए हैं, उन सभी के परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना दे, साथ ही मारे गए सभी की आत्मा को शांति मिले। इस घटना की जांच होनी चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई कि इतने सारे लोग काल के गाल में समा गए।
इस दौरान सभी डॉक्टरों ने कैंडल जलाकर सभी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही मौन धारण कर अपना दुख व्यक्त किया।


