बस्तर

बस्तर टेम्पल कमेटी की बैठक
14-Jun-2025 9:49 PM
बस्तर टेम्पल कमेटी की बैठक

जगदलपुर, 14 जून।  कलेक्टर हरिस एस. की उपस्थिति में जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में बस्तर टेम्पल कमेटी की बैठक की गई। बैठक में  मंदिरों में सेवा देने वाले पदों  की भर्ती, मंदिरों की आय-व्यय पर और मंदिर की जमीन-दुकानों से होने वाले आय पर चर्चा की गई। साथ ही गोंचा पर्व की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।।

बैठक में कमेटी के सदस्य, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, एसडीएम  जगदलपुर भरत कौशिक, डिप्टी कलेक्टर माया चंद्रा, तहसीलदार एवं टेम्पल कमेटी सदस्य सचिव रुपेश मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

 


अन्य पोस्ट