बस्तर

गांजा तस्कर-सप्लायर गिरफ्तार
08-Jun-2025 9:31 PM
गांजा तस्कर-सप्लायर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जून। गांजा परिवहन के लिए बस का इंतजार करते एक आरोपी सहित एक गांजा सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.500 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया।जब्त गांजा की कीमत करीब 65000/ रूपये है।

सीमावर्ती ओडिशा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अफसरों के दिशा निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल के पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई, जिसमें थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार 7 जून की दोपहर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धनपुजी मंडी नाका एनएच 63 के पास एक व्यक्ति अपने अधिपत्य के काला रंग के पिट्ठु बैग अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार करते मंडी नाका के पास रोड किनारे खड़ा है।

 सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी मंडी नाका एनएच- 63 के पास पहुंच कर देखे एक व्यक्ति रोड किनारे खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना  नाम अभिनव राय  उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया। आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर एक पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल वजन 6.500 किग्रा. कुल किमती 65000 / रूपया एक मोबाईल  को बरामद कर जब्त किया गया।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी द्वारा पूछताछ में जब्त उक्त गांजा को सिमलीगुड़ा ओडिशा निवासी सुभाष मुदुली से खरीदकर लाना बताने पर गांजा सप्लायर सुभाष मुदुली को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।


अन्य पोस्ट