बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जून। जिले के दरभा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जूनापानी में उल्टी-दस्त की प्राथमिक सूचना प्राप्त होने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया। साथ ही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री रविन्द्र बघेल एवं पदमनी मौर्य द्वारा चार गंभीर मरीजों को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तोकापाल रिफर किया गया, जिससे इन मरीजों को त्वरित लाभ मिला। दरभा ब्लॉक के ग्राम जुनापानी स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीएल मण्डावी, सेक्टर प्रभारी डॉ. सुभाष राजवाड़े, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी विनिता साहु, रीता दत्ता, सुनिता कश्यप, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रविन्द्र बघेल,, नवीन उईके, द्वितीय ए.एन.एम. पदमनी मौर्य, सेक्टर पर्यवेक्षक निर्मला नायडु, कुमकर्मा कश्यप, ब्लॉक मितानीन समन्वयक श्री बनसिंग भारती, शांति बघेल एवं पारा के मितानीन राधा नाग, हेमबती एवं मंगलदई, गुरबे उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम के सभी ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें मलेरिया रक्त परीक्षण संख्या-39 सभी नकारात्मक परिणाम, सुगर रक्तचाप परीक्षण संख्या-40 तथा शेष अन्य सामान्य मरीज थे। शिविर में जीवनरक्षक औषधी एवं प्रत्येक घरों में कर्मचारियों एवं मितानिनों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ओआरएस पैकेट देने के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा दल द्वारा महामारी के कारणों के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें ग्रामवासियों के पेयजल के स्त्रोतों का निरीक्षण किया गया, पेयजल स्त्रोतों में जल दूषित पाया गया। इसकी जानकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दी गई साथ ही संबंधित विभाग को दूषित जल का सैम्पल जाँच हेतु दिया गया है कुओं व जल स्त्रोतों के लिए ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरिन गोली उपलब्ध कराया गया है।
शिविर स्थल में जांच उपरांत ग्रामवासी स्वास्थ्य पाए गए व महामारी एवं उल्टी-दस्त को नियंत्रित करने के लिए मैदानी अमले को सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, वर्तमान में ग्राम जूनापानी में स्थिति सामान्य है।


