बस्तर

हाईटेंशन तार की चपेट में युवक की मौत
06-Jun-2025 10:14 PM
हाईटेंशन तार की चपेट में युवक की मौत

जगदलपुर, 6 जून। परपा थाना के सामने संचालित होने वाले हार्डवेयर दुकान में काम करने वाला युवक अचानक से हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी ने बताया कि बैलाबाजार निवासी राजकुमार उर्फ रोहित करीब वर्षभर से परपा थाना के सामने स्थित हार्डवेयर की दुकान में बिजली का काम करता था। आज भी सुबह अपने घर से काम करने के लिए आया हुआ था। दोपहर को काम करने के दौरान अचानक से जैसे ही राजकुमार ने लोहे के पाइप को ऊपर उठाया कि अचानक सामने से गया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे बिजली की चपेट में आने से झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद दुकान संचालक से लेकर आसपास के लोगों ने उसे मेकाज लाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन भी अस्पताल आ पहुँचे, जहाँ रो रोकर बुरा हाल हो गया है, वही शव को पीएम के लिए रखवा दिया गया है, जहां शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट