बस्तर

महिला पर भालू ने किया हमला, जख्मी
05-Jun-2025 9:48 PM
महिला पर भालू ने किया हमला, जख्मी

जगदलपुर, 5 जून। बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के तुंगापाल निवासी अधेड़ महिला पर मादा भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गई। मेकाज में भर्ती किया गया है।

घायल महिला आसमती (55 वर्ष) ने बताया कि घर से कुछ दूरी में स्थित जंगल में बोड़ा बिनने के लिए गई हुई थी, जहां से वापस लौटने के दौरान अचानक देखा कि एक मादा भालू अपने 3 बच्चों को लेकर जंगल में जा रही थी। अचानक से मादा भालू ने महिला पर हमला कर दिया।

इस दौरान भालू ने महिला के जांघ में काट कर भाग गई। महिला अकेले होने के कारण खून से लथपथ होकर वापस घर आकर परिजनों को मामले की जानकारी दी। घायल को पहले बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां से महिला को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट