बस्तर

महेश नवमी कार्यक्रम में सांसद- महापौर हुए शामिल
04-Jun-2025 10:46 PM
 महेश नवमी कार्यक्रम में सांसद- महापौर हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 जून। श्री माहेश्वरी समाज, श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री माहेश्वरी युवा संगठन जगदलपुर द्वारा  महेश नवमी के मौके पर स्थानीय माहेश्वरी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पाण्डे, निगम स्पीकर खेमसिंह देवांगन, पूर्व विधायक संतोष बाफना, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष चंद्रेश चांडक, श्याम सोमानी, रामरतन मुंदड़ा, प्रतिक जी, शिवनारायण चांडक, खूबचंद चांडक, गोविंद इनाड़ी, प्रवीण गांधी, रवि चांडक, विकास राठी, तरुण राठी, चंपालाल राठी, मनीष इनाड़ी,  प्रदीप, नीतू कापडिय़ा, आशा डोडिया, लक्ष्मी राठी, खुशबू, संतोषी, प्राची सहित समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

 अतिथियों के स्वागत में समाज की महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच का संचालन रवि चांडक व आकाश चांडक ने किया।


अन्य पोस्ट