बस्तर

मुठभेड़ में बसवराजू के मारे जाने के बाद महासचिव के दावेदार के रूप में आया तिरुपति का नाम!
31-May-2025 10:56 PM
मुठभेड़ में बसवराजू के मारे जाने के बाद महासचिव के दावेदार के रूप में आया तिरुपति का नाम!

पोती ने की दादा से अपील, घर लौट आइए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 मई। नारायणपुर जिले के सीमा पर 21 मई को हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने जहाँ 28 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें नक्सल संगठन के महासचिव 10 करोड़ के ईनामी बसवराजू को भी मार गिराया था। इसके बाद महासचिव पद के लिए तिरुपति का नाम सामने आया। वहीं तिरुपति की पोती ने एक मार्मिक अपील करते हुए अपने दादाजी को घर वापस आने की बात वीडियो के माध्यम से कही है।

बताया जा रहा है कि बसवराजू की मौत के बाद से नक्सलियों की टीम अपने महासचिव की तलाश कर रही थी। इसी तलाश में सबसे बड़ा नाम तिरुपति उर्फ देव जी का नाम सामने आया है। महासचिव पद के लिए तिरुपति के नाम सामने आते ही देव जी की पोती की मार्मिक अपील करते हुए अपने दादाजी के घर लौट आने की बात कही गई है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बसवराजू के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन में महासचिव पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थी।  इसी क्रम में सीसी सदस्य तिरुपति उर्फ देव जी का नाम सामने आया है। इसी बीच देवजी की पोती सुमा ने एक मार्मिक पत्र और वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने दादा से घर लौटने की अपील की है।

 तेलुगु भाषा में जारी इस संदेश में सुमा ने कहा प्रिय दादाजी आपको मेरा प्रणाम, मुझे आपसे मिलने का हमेशा मन करता है लेकिन वह अवसर कभी मिला ही नहीं।

पत्र में सुमा ने हाल की हिंसक घटनाओं पर दुख जताते हुए सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि ऑपरेशन कगार क्यों? नक्सलियों के खिलाफ ही इतने अभियान क्यों चल रहे हैं, जबकि विदेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?,

सुमा ने कहा कि जब मीडिया में दादाजी का नाम आता है तो पीड़ा होती है। अंत में उन्होंने कहा -हमारा परिवार दरवाजे पर आपका इंतजार कर रहा है, कृपया लौट आइए। हम आपको प्यार से आमंत्रित करते है। यह संदेश परिवार की भावनात्मक पीड़ा और दादा-पोती के रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।


अन्य पोस्ट