बस्तर

पेड़ के नीचे लगाई चौपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर जिले के प्रवास के दौरान ग्राम नारायणपाल स्थित भगवान विष्णु ( नारायण) मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश के सुख -समृद्धि, खुशहाली और शांति की कामना की।
इसके बाद सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री ने नारायणपाल के देवगुड़ी परिसर के पास आम पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद उनके समाधान की बात भी कही गई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्या को मुख्यमंत्री ने बारी बारी से भी सुना।
इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसव राजू एस. सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्या को सुनने के साथ ही नारायणपाल माध्यमिक शाला भवन के लिए 20 लाख, प्राथमिक शाला मंदिरपारा के लिए 20 लाख, स्ट्रीट लाईट, हाई मासलाईट के लिए 15 लाख, व्यावसायिक परिसर हेतु 20 लाख, सीसी 600 मी. (गोवर्धन भाटा से बोधघरा घर तक) 15 लाख, पुलिया 2 मी. स्पान 2 नग के लिए 12 लाख, सीसी सडक़ धरमु घर से नाव घाट तक 300 मीटर 9 लाख, इस तरह 1 करोड़ 11 लाख की राशि की घोषणा की।