बस्तर

दुकान में अकेली महिला को देख गलत हरकत, आरोपी गिरफ्तार
30-May-2025 9:43 PM
दुकान में अकेली महिला को देख  गलत हरकत, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 30 मई। बोधघाट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को दुकान में अकेले देख एक युवक ने हाथ पकड़ते हुए गलत हरकत करने लगा, जिसके बाद युवती ने इस मामले की जानकारी परिजनों से लेकर पुलिस को भी दी। आरोपी को यह बात इतनी बुरी लगी, की महिला को जान से मारने की धमकी दे दी, जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने बताया कि 22 मार्च की रात 8.30 बजे पीडि़ता अपने घर दुकान में थी, तभी आरोपी इशू दास उफऱ् छोटे सामान खरीदने के बहाने आया और महिला से बददमीजी करने लगा, साथ ही  पीडि़ता को अकेले देख गलत नीयत से पीडि़ता के हाथ को पकडक़र खींचने का प्रयास करने लगा।

 पीडि़ता किसी तरह से अपने आप को छुड़ाकर चिल्लाते हुए डर कर भाग गई, जिसके  बाद आरोपी भी वहां से फरार हो गया।

 27 मई की रात 8 बजे पीडि़ता अपने दुकान के बाहर बैठी थी, तभी आरोपी वहां पर आकर पुरानी घटना को पुलिस थाने में जानकारी देने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, जिससे पीडि़ता डर कर भाग गई। आस पास के लोगों को देखकर आरोपी भी वहां से भाग गया। पीडि़ता के रिपोर्ट पर  पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए टीम के द्वारा आरोपी इशू दास उफऱ् छोटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की।


अन्य पोस्ट