बस्तर
मालगाड़ी के 37 डिब्बे बेपटरी
29-May-2025 11:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बैलाडीला से विशाखापटनम के लिए निकली थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 मई। बुधवार की दोपहर केके रेल लाइन में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के तत्काल बाद ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुँचे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद जगदलपुर आने वाली नाईट एक्सप्रेस व पैसेंजर नहीं आएगी।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बैलाडीला से लौह अयस्क लेकर एक मालगाड़ी विशाखापत्तनम के लिए रवाना हुई थी, जैसे ही मालगाड़ी चिमडीपल्ली और टाएडा रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी कि अचानक टनल नंबर 5 के अंदर घुसी कि अचानक मालगाड़ी के 37 डिब्बे एक एक करके बेपटरी हो गए।
इस घटना से केके लाइन पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गई, वहीं रेलवे के आला अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे