बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 मई। शहर में आये दिन हो रहे सडक़ हादसों में रोजाना कोई न कोई अपनी जान गवा रहा है, ऐसे में कई बार ये स्थिति देखने को मिलती है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद घायलों को निकालने में काफी परेशानी होती है, ऐसे में इस विषम परिस्थिति में घायलों को कैसे निकालना है, इसी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें 70 जवानों को इसे लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को क्षतिग्रस्त वाहन से किस प्रकार से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रशिक्षण दिया गया। सुबह 9 से लेकर दोपहर 1 बजे तक जिले के सभी थाना, चौकी व यातायात से आए 70 जवानों को सडक़ दुर्घटना की स्थिति में वाहन जब क्षतिग्रस्त हो जाये और वाहन में सवार व्यक्ति फंसे रह जाते हैं, ऐसी स्थिति में क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे हुए घायल व्यक्ति को बाहर निकाल कर उसे उचित उपचार के लिए अस्पताल ले जाना रहता है, इसी तारतम्य में यातायात जगदलपुर को मिले टूल किट कटर से वाहन के क्षतिग्रस्त हिस्से को काट या हटाकर घायल व्यक्ति को वाहन से कैसे बाहर सुरक्षित निकाल सकते हैं, इस बात को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस लाइन में दिया गया। इनके द्वारा प्रैक्टिकल के साथ पुलिस लाइन में रायपुर से आए टीम द्वारा बताया एवं समझाया गया।
प्रशिक्षण में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, एवं प्रधान आरक्षक प्रकाश देवांगन व थाना चौकी , यातायात से कुल 70 जवान उपस्थित रहे।