बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 मई। बॉडीबिल्डिंग के दीवानों के लिए दिन यादगार बन गया, जब इंडियन हेल्थ क्लब, लालबाग, जगदलपुर में आयोजित बस्तर संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग एंड मेन्स फिजिक प्रतियोगिता 2025 में जबरदस्त जोश, जुनून और ताकत का संगम देखने को मिला। चार श्रेणियों में बंटी इस स्पर्धा में बस्तर के कोने-कोने से आए धाकड़ खिलाडिय़ों ने मंच पर पसीना बहाकर दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया।
राज साहू की फिजिक के आगे टिक नहीं सके प्रतिद्वंदी
प्रतिष्ठित ‘मिस्टर जगदलपुर’ खिताब के लिए मंच पर भिड़े राज साहू और विनय कुमार के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन राज साहू ने अपनी संतुलित बॉडी, बेहतरीन पोजिंग और आत्मविश्वास के साथ निर्णायकों पर गहरी छाप छोड़ी और खिताब अपने नाम किया। इस जीत ने न केवल उन्हें लोकप्रियता दिलाई बल्कि पूरे जगदलपुर को भी गौरवान्वित किया।
अंकित विश्वास बने मिस्टर सीनियर
दूसरी ओर, अनुभवी बॉडीबिल्डर अंकित विश्वास ने ‘मिस्टर सीनियर’ का खिताब जीतकर यह साबित कर दिया कि मेहनत और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं। उन्होंने मंच पर अपने अनुभव और दमदार मसल्स से सभी को प्रभावित किया।
ग्रामीण प्रतिभाओं ने मंच पर मचाया धमाल
प्रतियोगिता की सबसे खास बात रही ग्रामीण अंचलों से आई प्रतिभाओं की भागीदारी, जिन्होंने शहर के खिलाडिय़ों को कड़ी टक्कर दी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि अब फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग का क्रेज सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रहा।
दत्ता राजपूत बोले -यह परीक्षा जैसी थी
आयोजक दत्ता राजपूत ने आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, पिछले दो दशकों से इस मंच ने कई सितारों को जन्म दिया है, लेकिन इस बार ग्रामीण भागीदारी ने आयोजन को और खास बना दिया। हर प्रतिभागी जैसे पूरे साल की तैयारी के बाद एक परीक्षा देने आया हो – यह जुनून हमें प्रेरित करता है।
इस प्रतियोगिता ने यह साफ कर दिया कि बस्तर में फिटनेस अब एक संस्कृति का रूप ले रही है। इंडियन हेल्थ क्लब जैसे मंचों की भूमिका इसे दिशा देने में बेहद महत्वपूर्ण है। आने वाले वर्षों में यहां से और भी चमकते सितारे देश और दुनिया में बस्तर का नाम रोशन करेंगे।