बस्तर

पुलिस ने बसवराजू सहित 8 नक्सलियों का किया अंतिम संस्कार
27-May-2025 10:06 PM
पुलिस ने बसवराजू सहित 8 नक्सलियों का किया अंतिम संस्कार

मुठभेड़ में मारे गए थे 28 नक्सली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 मई। मुठभेड़ में मारे गए बसवराजू सहित 8 नक्सलियों का पुलिस ने अंतिम संस्कार  किया।

नारायणपुर जिले की सीमा पर 21 मई को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने 28 नक्सलियों को मार गिराया था। 27 नक्सलियों के शव के साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे। सभी नक्सलियों के शव को मुख्यालय लाने के बाद उनकी शिनाख्ती की गई। इसके बाद शीर्ष नक्सल नेता  बसवराजू समेत 8 नक्सलियों के शव का पुलिस ने रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कराया।

ज्ञात हो कि 18 मई को 4 जिले की पुलिस जिसमें नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा के 1 हजार से अधिक डीआरजी जवान नक्सलियों के टॉप लीडर के आने की सूचना पर निकले थे, जहां 21 मई को वापसी के दौरान नक्सलियों ने पहाड़ के ऊपर से गोलीबारी करनी शुरू कर दी थी।

जवाब में जवानों ने भी अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मुठभेड़ के खत्म होने के बाद इलाके की जब सर्चिंग की गई तो 10 करोड़ का ईनामी नक्सली बसवराजू सहित 27 नक्सलियों के शव व हथियार बरामद किए गए, जहां पुलिस ने सभी शवों को हेलीकॉप्टर की मदद से मुख्यालय नारायणपुर लाया गया।

सभी नक्सलियों की शिनाख्ती भी की गई, मारे गए नक्सली ईनामी थे। पुलिस ने कुछ नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया, जबकि 8 नक्सलियों के शव जिसमें बसवराजू सहित 8 नक्सलियों के शवों का पुलिस ने पूरे रीति रिवाज के अनुसार जिला अस्पताल के पीछे अंतिम संस्कार कराया गया।


अन्य पोस्ट