बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 मई। शहर के गीदम रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बने ट्रांसफार्मर में सोमवार की शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली जा घुसी। हादसे में सामने का हिस्सा पूरी तरह से जाकर फंस गया, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व सवारी मौके से भाग निकले। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल बिजली सप्लाइ बंद कराई।
पुलिस ने बताया कि परपा थाना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली जो पूरी तरह से खाली थी, ट्रैक्टर चला रहे चालक ने अचानक से अपना नियंत्रण खो दिया और रिनॉल्ट शो रूम के सामने स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बने ट्रांसफार्मर में जा टकराया।
हादसे के बाद लोगों में डर का माहौल देखने को मिला, वहीं कोई बड़ी घटना ना हो सके, इसके लिए पुलिस ने वहां जवानों को भी तैनात कर दिया, जिससे कि कोई अन्य वाहन उससे टकरा ना सके।
इसके बाद तत्काल बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई। कर्मचारियों ने पहले बिजली सप्लाई काटी, जिससे कि ट्रैक्टर को हटाने के दौरान कोई बड़ा हादसा न हो सके।