बस्तर

युवक से नगदी-मोबाइल लूट, 2 आरोपी बंदी
27-May-2025 9:58 AM
युवक से नगदी-मोबाइल लूट, 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 मई। नगरनार थाना क्षेत्र में बाइक सवार को पीछे से आ रही बाइक सवारों ने रोककर उसके पास रखे 30 हजार रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल में 2 आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 हजार रुपये नगद व मोबाईल को जब्त किया।

मामले के बारे में नगरनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि 24 मई को प्रार्थी हेमंत भतरा ग्राम भैंसाबेड़ा जिला नवरंगपुर ओडिशा के द्वारा अपनी बड़ी मां से लिये गए उधार  30 हजार रूपये को वापस देने के लिए बाइक से धोबीगुड़ा जा रहा था कि तारापुर और पाईकपाल के बीच प्रार्थी के मोटर सायकल को आरोपियों के द्वारा ओवरटेक कर रास्ते में रोककर धमका कर प्रार्थी के जेब में रखे 30 हजार रूपये एवं  मोबाइल को लूट कर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट नगरनार थाने में दर्ज किया गया।

फरार आरोपी की पतासाजी के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। जांच के दौरान आरोपियों को पकडक़र पूछताछ की गई, जिसमें छोटु बघेल उर्फ नानी बाबु निवासी बालीकोंटा थाना परपा व कुणाल डहरिया ग्राम तारापुर माहरा पारा थाना नगरनार के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई।

 आरोपियों के कब्जे से 5 हजार रूपये, मोबाईल एवं घटना में उपयोग किये गए मोटर सायकल को  जब्त किया गया।  आरोपियों ने बताया कि लूट के बाकी पैसे को शराब व जुआ खेलकर खर्च कर दिए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया है।

 


अन्य पोस्ट