बस्तर

बुजुर्ग ने की खुदकुशी
24-May-2025 10:51 PM
 बुजुर्ग ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 मई। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के पामेला में शुक्रवार की रात को एक बुजुर्ग ने अपने भतीजे के बेटे का छट्ठी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात को अपने कमरे से बाहर निकलकर घर के बाहर बने बाड़ी में जाकर फांसी लगा ली।

मामले की जानकारी देते हुए बलराम ने बताया कि चाचा रघु मौर्य (70 वर्ष) के कोई भी बच्चा नहीं होने के कारण पत्नी के ससाठी पामेला में ही रह रहा था, इसके अलावा चाचा शराब का भी आदी था। शुक्रवार को बलराम के बेटे का छट्ठी कार्यक्रम होने के बाद सभी अपने कमरे में सोने के लिए चले गए, जहां रात में ही रघु घर से गायब हो गया।

 परिजनों को जब रघु के घर मे नहीं होने की जानकारी मिली तो वे सभी उसकी खोजबीन में जुट गए, जहाँ रात में नहीं मिला।

 सुबह बलराम जब घर के बाहर बाड़ी गया तो उसने रघु को पेड़ में खुद के गमछे से फांसी लगाया देख परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। शव को पीएम के लिए मेकाज लाया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट