बस्तर

कहा- जहाँ हो वहीं छिप जाओ, नहीं तो डीआरजी फोर्स मार देगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 मई। 21 मई को नारायणपुर के अंदुरुनी क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने इलाके की सर्चिंग की तो उन्हें बसवराजू के डेरे से एक डायरी भी बरामद हुई है, जहाँ डीआरजी जवानों के द्वारा नक्सलियों को खोज कर मार देने की बात लिखी हुई है,
बता दे कि डीआरजी जवानों ने 21 मई को नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू के साथ ही 27 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसके बाद जवानों ने इलाके की जब सर्चिंग की तो उन्हें नक्सलियों के शव के साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था, वही सर्चिंग के दौरान ही जिस डेरे में बसवराजू रुका हुआ था, वहां से एक डायरी मिला है, जिसमें लाल रंग से लिखा हुआ था कि कामरेड आप लोग कही भी छिप जाओ नही तो डीआरजी जवान तुम्हे खोज कर मार देगी, इस डायरी के मिलने के बाद से एक ओर जहां डीआरजी जवानों के हौसले बुलंद देखे जा रहे है, वही नक्सलियों की लगातार कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।