बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 मई। आम तौर पर देखा जाता है कि किसी भी बड़ी बिल्डिंग से लेकर ऑफिस में आग लगने पर लोग पहले अपनी जान बचाते हैं, लेकिन ऐसी परिस्थिति में कैसे इससे निपटना है, इस बारे में मंगलवार को जिला सेनानी के द्वारा मेकाज में मॉकड्रिल करते हुए डॉक्टर से लेकर स्टाफ व वहां के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी गई।
मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे शहीद महेंद्र कर्मा मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में अधिष्ठाता अनुरूप साहू के निर्देशन पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर, नर्स, स्टाफ कर्मचारियो को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आग, आग के प्रकार , आग बुझाने का सिद्धांत और आग बुझाने का उपकरणों के बारे में विशेष जानकारी दी गई, साथ ही वहां लगे फिक्स फायर फाइटिंग स्प्रिंकलर , हाइड्रेंट , फस्र्ट एड होजरील ऑटोमेटिक डिटेक्शन अलार्म सिस्टम इत्यादि के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और सभी उपकरणों को मॉक ड्रिल के माध्यम से अभ्यास कराया गया, जिससे होने वाले अग्नि दुर्घटना से बचा जा सके।


