बस्तर

सडक़ सुरक्षा: यातायात जागरुकता- नशा मुक्ति पर विवि में कार्यशाला, किया जागरूक
19-May-2025 11:11 PM
सडक़ सुरक्षा: यातायात जागरुकता- नशा मुक्ति पर विवि में कार्यशाला, किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 मई। बस्तर पुलिस के द्वारा सोमवार की सुबह बस्तर विश्व विद्यालय में नशा से लेकर सडक़ हादसे व अन्य मामलों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों को इसके नुकसान के बारे में बताया गया।

विश्वविद्यालय प्रशासन अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सडक़ सुरक्षा, नशामुक्ति से संबंधित कार्यक्रम में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के कुलपति प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा,राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, कुलसचिव डॉ. राजेश लालवानी, कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो. डॉ. संजीवन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, उप पुलीस अधिक गीतिका साहू, उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसदन नाग एवं बस्तर विश्व विद्यालय अंतगर्त कॉलेज के एनएसएस अधिकारी को विश्वविद्यालय परिसर के सभा हाल में उपस्थित थे।कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने सडक़ सुरक्षा एवं नशा मुक्ति को लेकर इनके रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी दी।

 बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा भी सडक़ सुरक्षा अंतर्गत दुर्घटना के रोकथाम एवं बचाव तथा नशा मुक्ति को लेकर विश्वविद्यालय परिसर के सभा हाल में कॉलेज के एनएसएस छात्र, छात्राओं एवं अध्यापकों को महत्वपूर्ण जानकारी एवं टिप्स दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने व्याख्यान में कुछ उदाहरणों के माध्यम से भी उपस्थित लोगों को घटना एवं उसके दुष्परिणाम व रोकथाम के बारे में भी कई महत्वपूर्ण तथ्यों को रखते हुए जानकारी दी।

नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, उप पुलिस अधीक्षक साइबर गीतिका साहू , उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, एवं स्वास्थ्य विभाग से नशा मुक्ति एवं तम्बाकू नियंत्रण जिला सलाहकार उमेश साहू द्वारा भी यातायात से संबंधित नियम, सडक़ दुर्घटना के कारण, रोकथाम,उपाय एवं सायबर फ्राड  तथा नशा मुक्ति आदि के संबंध में  जानकारी दी गई, साथ ही क्षेत्र में पूर्व में घटित सडक़ दुर्घटना के वीडियो और पीपीटी माध्यम से वीडियो दिखाकर घटना के कारणों के बारे में बताया एवं समझाया गया।

कार्यक्रम में  सडक़ सुरक्षा , सायबर फ्राड, नशा मुक्ति एवं यातायात से संबंध बातें को बताया गया, जिस पर  उपस्थित छात्र छात्राएं एवं प्राध्यापकगण द्वारा भविष्य में ट्रैफिक नियमों के प्रति हमेशा सजग रहने के साथ साथ यातायात नियमों के पालन करने की बात इन सभी के द्वारा कही गई। साथ ही नशा मुक्ति के  बारे में लोगों को उसके दुष्परिणाम के बारे में अधिक अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही।


अन्य पोस्ट