बस्तर

सोशल मीडिया क्रिएटर, फोटो-वीडियोग्राफऱ, टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक को सराहा
19-May-2025 4:14 PM
सोशल मीडिया क्रिएटर, फोटो-वीडियोग्राफऱ, टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक को सराहा

जगदलपुर, 19 मई। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वनमंत्री केदार कश्यप द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय आस्था सभाकक्ष में बस्तर जिले के पर्यटन, बस्तर की संस्कृति और सभ्यता को दिखाने वाले सोशल मीडिया क्रिएटर, फोटो-वीडियोग्राफऱ, टूर ऑपरेटर, होम स्टे संचालक से मुलाकात कर उनके कार्यों को सराहा। इस अवसर पर महापौर संजय पांडेय, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर संजय पांडेय, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग

में 28 तक सीलबंद निविदा आमंत्रित

महासमुंद,19 मई। जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति महासमुंद के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग ने सत्र 2025-26 (जुलाई 2025 से जून 2026) के लिए विभिन्न आवश्यक सामग्री हेतु सीलबंद निविदा आमंत्रित किए हैं।

               निविदा फॉर्म समिति कार्यालय से 15 मई से 28 मई तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 200 रुपए नकद भुगतान पर प्राप्त किए जा सकते हैं। अथवा वेबसाइट से डाउनलोड कर विषयवार 200 रुपए का ड्राफ्ट संलग्न करना आवश्यक है। जीएसटी पंजीकृत फर्मों को टेंडर खोलते समय नमूने प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। भरे हुए तकनीकी एवं वित्तीय निविदा लिफाफे 28 मई दोपहर 3 बजे तक पंजीकृत डाक या समिति कार्यालय स्थित टेंडर बॉक्स में जमा करने होंगे। प्राप्त निविदाएं 29 मई की दोपहर 12 बजे समिति एवं उपस्थित निविदा दाताओं के समक्ष खोली जाएंगी। समिति को टेंडर निरस्त करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।


अन्य पोस्ट