बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 मई। लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनी गोवा में रविवार की दोपहर एक युवक नहाने के दौरान डूब गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी थाने में देने के साथ ही नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को भी दी। शाम होने से पहले पुलिस ने शव को खोज निकाला।
चित्रकोट वाटरफॉल से 5 किमी पहले बने मिनी गोवा में 3 युवा घूमने के साथ ही पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे, जहाँ घूमने के दौरान तीनों युवक नहाने के लिए पानी में उतर गये। इस दौरान उसमें से एक पानी में डूब गया, जहाँ काफी खोजबीन के बाद शाम को युवक का शव पुलिस ने खोज निकाला।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक जगदलपुर का बताया जा रहा है, फिलहाल शव को पीएम के लिए लोहंडीगुड़ा के अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वहीं युवक के शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस साथ आये युवकों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।


