बस्तर

पेशे से ट्रक ड्रायवर है, पंजाब एवं अन्य थानों में कई मामले हैं दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 मई। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र में सूने मकानों को निशाना बनाने के साथ ही सोने के आभूषणों को चोरी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के आभूषणों के साथ ही नगद पैसे भी जब्त किया गया। आरोपी पेशे से ट्रक ड्रायवर है, उसके खिलाफ पंजाब एवं अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि थाना परपा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में दिन एवं रात में सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर चोरी होने की रिपोर्ट लगातार दर्ज हो रही थी। 3-4 मई की दरमियानी रात ग्राम पल्लीनाका प्रार्थी सोनू कुमार सिंह के मकान को सूना पाकर अज्ञात चोर घर के आलमारी में रखे सोने के आभूषणों को चोरी कर फरार हो गया था। थाना परपा में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज से मिले वीडियो व पूछताछ से आरोपी की जानकारी मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परपा के पूर्व मामले के संदेही आरोपी मंगल सिंह के द्वारा चोरी करना प्रतीत हुआ। घटना दिन के बाद से आरोपी के अमृतसर पंजाब में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद गठित टीम द्वारा ग्राम टोंग पंजाब, पहुंचकर आरोपी मंगल सिंग ग्राम टोंग (पंजाब) को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई, जिसने ग्राम पल्लीगांव के प्रार्थी सोनू कुमार के घर से सोने का जेवर चोरी करने की बात बताई।
आरोपी के कब्जे से पंजाब ग्राम टोंग एवं नगरनार किराये के मकान से सोने का विभिन्न आभूषण 5 लाख रूपये, घटना दिन उपयोग किये गये मोटर सायकल तथा ताला तोडऩे में उपयोग किये गये लोहे का टायर लिवर को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया।
आरोपी मंगल सिंह को गिरफ्तार कर अमृतसर से ट्रांजिट रिमाण्ड से लेकर जगदलपुर लाया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर में भेजा गया।