बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 मई। दंतेवाड़ा जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 14 वर्षीय नाबालिग ने पड़ोस की नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश की। मामले के खुलासे के बाद आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए फरसपाल थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि फरसपाल क्षेत्र का ही मामला है, जहाँ नाबालिग लडक़ा अपने ही पड़ोस के घर में आना-जाना करता था, साथ ही मां-पिता के नहीं होने पर वहीं नाबालिक बच्ची की देखरेख भी करता था, लेकिन अचानक से जब घर में कोई नहीं था तो आरोपी नाबालिगने बच्ची को अकेला देखकर उसके साथ रेप करने की कोशिश की।
पीडि़ता नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।


