बस्तर
गैरेज में लगी आग, लाखों का सामान खाक
16-May-2025 3:45 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 मई । वन विद्यालय गीदम रोड में स्थित सहारे गैरेज में बीती रात अचानक आग लग गई। इस घटना में गैरेज में रखे लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि बीती रात सुंदर लाल सहारे गीदम रोड स्थित सहारे गैरेज को बंद करके घर चले गए, जहाँ देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनके गैरेज में आग लग गई है। सूचना के मिलते ही सहारे अपने परिवार के साथ मौके पर आ पहुँचे। वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जहां जिला सेनानी संतोष मार्बल ने अपने 2 वाहनों को भेजा , जहाँ घंटों की मेहनत के बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान तक पूरा गैरेज में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है।फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे