बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 मई। कोतवाली थाना क्षेत्र के दलपत सागर के पास बीती रात 2 गुटों में पुराने विवाद को लेकर हुए विवाद के बाद चाकूबाजी हुई, जिसमें 2 लोगों को गंभीर हालत में मेकाज में भर्ती किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि दलपत सागर के पास एक सैलून में सुमीत पांडेय व उसका दोस्त धीरेंद्र ठाकुर अपना फेशियल करा रहे थे कि तभी अमित शर्मा अपने साथियों के साथ पार्लर में आकर सुमित से विवाद करने लगा।
मामला इतना बढ़ गया कि अमित शर्मा व उसके दोस्तों ने अपने हाथ में रखे चाकू से सुमित के सीने व धीरेंद्र के कमर के पास वार कर दिया। इस घटना में दोनों युवक लहूलुहान हो गए, वहीं घटना की जानकारी लगते ही शहर में सनसनी फैल गई। घायलों के परिजन के साथ ही दोस्त हॉस्पिटल पहुंचे, वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एएसपी महेश्वर नाग का कहना है कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है, घायलों का इलाज जारी है, वहीं आरोपियों की तलाश जारी है।