बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 मई। बस्तर जिले के सोनपुर के पास तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई। हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर में डायल 112 की टीम को एक युवक ने फोन पर सूचना दी कि करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर के पास सडक़ हादसे में एक युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फोन पर सूचना देने वाले युवक ने पुलिस को बताया कि एक युवक अपनी तेज रफ्तार बाइक में सवार होकर बकावंड की तरफ से आ रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक वहां खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसकी वजह से बाइक सवार युवक के सिर में गम्भीर चोट लग गई। गम्भीर चोट लगने के कारण युवक के सिर से खून निकल रहा था।
इसके बाद डायल 112 की टीम ने इस घटना की सूचना करपावंड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस की मदद से डायल 112 की टीम ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए बकावंड अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने जांच करते हुए युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम कपिल बघेल निवासी शिमोड़ा बताया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।


