बस्तर

समाधान शिविर में ट्राई सायकल, किसान क्रेडिट कार्ड और श्रमिक कार्ड मिलने से हितग्राहियों में खुशी, प्रदेश सरकार का जताया आभार
10-May-2025 4:53 PM
समाधान शिविर में ट्राई सायकल, किसान क्रेडिट कार्ड और श्रमिक कार्ड मिलने से हितग्राहियों में खुशी, प्रदेश सरकार का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 मई। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिए गए योजनाओं का लाभ हेतु आवेदनों का तीसरे चरण के समाधान शिविर में आवेदनों का त्वरित मिल रहे लाभ का लाभार्थियों में हर्ष है। समाधान शिविर में राजस्व, खाद्य, कृषि और श्रम विभाग के हितग्राही को किसान किताब की द्वितीय प्रति, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, केसीसी कार्ड,नवीन राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड  का वितरण किया गया। इस दौरान लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के त्वरित समाधान कार्यवाही के लिए आभार जताया।

सुशासन तिहार के तहत डिमरापाल निवासी फुल सिंह ने बताया कि दिव्यांग होने की वजह से चलने में दिक्कत होती थी तो  सुशासन तिहार में उसने ट्राई सायकल की मांग की थी समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मुझसे संपर्क किए और आज शिविर में सांसद के हाथों मुझे ट्राई सायकल मिला। मुझे बहुत खुशी है कि मेरे आवेदन पर  विभाग ने तत्काल कार्यवाही कर सायकल दिया इसके लिए  शासन - प्रशासन के सभी अधिकारियों का आभार।

ग्राम बड़े जिराखाल निवासी सूडनी और डोमनी ने सुशासन तिहार में नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन किए थे खाद्य विभाग द्वारा तत्काल आवश्यक दस्तावेजों का जांच कर हितग्राहियों  नवीन राशन कार्ड बनाकर प्रदाय करने पर इन दोनों हितग्राहियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें उचित मूल्य दुकान से रियायती दर पर खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्री प्राप्त हो सकेगी। समाधान शिविर में ग्रामीणों को किसान किताब सहित जाति-निवास प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड बनाने के किए हितग्राहियों ने त्वरित पहल के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

 जिसमें स्थायी सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र के लिए माध्यमिक शाला गुफडी की टिकेश्वरी ने भी आवेदन किया था उसका भी प्रमाण पत्र जारी किया गया। किसानों से पुराने जीर्णशीर्ण किसान किताब की द्वितीय प्रति के लिए खोर खोसा के लाभार्थी नेहरूराम ने बताया कि मैंने किसान किताब की द्वितीय प्रति के लिए तिहार में आवेदन किया था, विभाग ने तत्काल बनाकर मुझे किसान किताब की दूसरी कॉपी प्रदान की है।

 

 नेहरू राम के साथ साथ चपका निवासी पीलाराम ने इसके लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि अब उसे बैंक से ऋण लेने तथा शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होने में सहूलियत होगी।

 श्रम विभाग द्वारा खास पारा  फ़ाफनी निवासी कविता सेठिया, पुजारी पारा देवदा के हीरा राम बैध, जैबेल की शांति यादव, कलसी कश्यप, निलदईं पटेल को भी तत्काल श्रमिक कार्ड बनाकर दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसान सेमलनार के तुलसी, इच्छापुर के रामसाय, बाग मोहलई के तानसेन तत्काल केसीसी बनाने के लिए शासन प्रशासन का आभार जताया।


अन्य पोस्ट