बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 मई। कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह शुक्रवार को कांकेर जिले के सघन भ्रमण के दौरान नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सरोना में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित समस्या-मांगों के निराकरण के बारे में जानकारी ली। साथ ही राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि की उपलब्धता के बारे पूछा। वहीं छूटे हुए व्यक्तियों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाने की समझाइश ग्रामीणों को दी। नरहरपुर विकासखण्ड के सरोना में आयोजित समाधान शिविर में कलस्टर क्षेत्र के समाहित 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कमिश्नर ने समाधान शिविर स्थल में विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन कर आवेदन पत्रों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली और पेयजल हेतु हैंडपंप एवं सोलर ड्यूल पंप मरम्मत तथा नवीन हेण्डपम्प स्थापना, किसान किताब प्रदाय, भू-अभिलेख में त्रुटि सुधार, फौती-नामांतरण, बंटवारा-सीमांकन प्रकरणों का निराकरण, व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों के नामांतरण एवं बंटवारा की कार्यवाही सहित खरीफ सीजन के लिए खाद-बीज का भंडारण एवं किसानों को वितरण, सिंचाई पम्पों का विद्युतीकरण, लर्निंग लायसेंस प्रदाय,उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियों की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लक्षित बच्चों एवं माताओं को पूरक पोषण आहार का प्रदाय, स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर सुशासन तिहार अंतर्गत प्रथम चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों को किसान किताब, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रमिक कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारादेवी सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी, एसडीएम अरुण वर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
राजस्व एवं वन विभाग की होगी संयुक्त कार्यशाला
कमिश्नर डोमन सिंह ने व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों के धारकों की मृत्यु की स्थिति में फौती-नामांतरण करने सहित आवेदन के आधार पर बंटवारा सुनिश्चित किए जाने के लिए राजस्व विभाग तथा वन विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की सयुंक्त कार्यशाला आयोजित कर विस्तृत चर्चा करने कहा। साथ ही कार्ययोजना तैयार कर उक्त प्रकरणों के निराकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर सम्बन्धित इलाके के वन परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त करने और निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कोटवार से हाथ मिलाकर सेवा देने किया उत्साहवर्धन
कमिश्नर बस्तर श्री सिंह ने सरोना समाधान शिविर स्थल से नरहरपुर जाने के दौरान ग्राम डोंगरखार के कोटवार श्री अगनूराम रामटेके से हाथ मिलाकर उन्हें ग्रामीणों की निरंतर सेवा करने उत्साहवर्धन किया तो कोटवार अगनू रामटेके काफी हर्षित हुए। कमिश्नर ने इस दौरान कोटवार अगनू रामटेके से वर्दी एवं कोटवारी सेवाभूमि के बारे में भी पूछा। साथ ही शासन की जनहितकारी योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं के त्वरित प्रचार में जुटे रहने की समझाइश दी।


