बस्तर

तूशैल के ये हैं बोडका धुर्वा
09-May-2025 10:06 PM
तूशैल के ये हैं बोडका धुर्वा

जगदलपुर के बायपास सडक़ के गांव तूशैल के ये हैं बोडका धुर्वा, उम्र लगभग 60 वर्ष जो अपने बाडी में बड़े पत्थर को तोडऩे का काम कर रहे हैं। पूछने पर बताया कि अभी खेती किसानी का समय शुरू होने से पहले खाली समय में ये काम कर लेते हैं और उन्होंने बताया कि बड़े पत्थरों से बाड़े का घेरा किया जाता है जो कि कम खर्च में बन जाता है, जो छोटे पत्थर होते हैं घर निर्माण के काम आता है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / विमल मिंज


अन्य पोस्ट