बस्तर

मेकाज में चिकित्सा विद्यार्थियों ने किया सामूहिक रक्तदान, कहा ग्रामीणों को होती है दिक्कत
05-May-2025 11:28 PM
मेकाज में चिकित्सा विद्यार्थियों ने किया सामूहिक रक्तदान, कहा ग्रामीणों को होती है दिक्कत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 5 मई। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने 5 मई की सुबह मेकाज के ब्लड बैंक में जाकर अपनी स्वेच्छा से सामूहिक रूप से रक्तदान किया। इनका कहना था कि मेकाज आने वाले ग्रामीणों को रक्त के लिए काफी भटकना पड़ता है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया और विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।

ज्ञात हो कि मेकाज में 2023 बैच के एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में जाकर सोमवार की सुबह रक्तदान किया। इस रक्तदान करने का मुख्य उद्देश्य बस्तर संभाग के अंदुरुनी इलाकों के अलावा दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को रक्त के लिए भटकना न पड़े।

मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में बस्तर संभाग के 7 जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी काफी संख्या में मरीज उपचार करवाने आते हैं। परिचय न होने की वजह से कई बार मरीज और उनके परिजनों को रक्त के लिए भटकना पड़ता है। शहर से हास्पिटल की दूरी अधिक होने के कारण समस्या और बढ़ जाती है।

इलाज करने वाले डॉक्टरों की यह पहल आम लोगों को भी भा गई और हास्पिटल पहुंचे मरीज के परिजनों ने भी ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सेदारी निभाते हुए महादान किया।

मेडिकल विद्यार्थियों की इस सराहनीय पहल से कई लोग लाभान्वित होंगे। रक्तदान करना न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि वे न केवल अच्छे चिकित्सक बनने की दिशा में अग्रसर हैं, बल्कि संवेदनशील और सहृदय नागरिक भी हैं।


अन्य पोस्ट