बस्तर

16 तक मूल्यकथन प्रस्ताव आमंत्रित
02-May-2025 3:38 PM
16 तक मूल्यकथन प्रस्ताव आमंत्रित

जगदलपुर, 2 मई।  व्यवस्थापक टेम्पल कमेटी एवं तहसीलदार जगदलपुर द्वारा टेम्पल कमेटी के मंदिरों में पूजा भोग सामग्रियों की आपूर्ति हेतु इच्छुक प्रतिष्ठानों से 16 मई  तक तहसील कार्यालय जगदलपुर में सीलबंद लिफाफे में मूल्यकथन प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। 

टेम्पल कमेटी के अंतर्गत संचालित 21 मंदिरों में पूजा भोग-रूसुम 2025 के अंतर्गत किराना सामग्री, चावल मासूरी, राहल दाल, आटा, घी, चिराग तेल, अगरबती, मिर्च खड़ा, नमक आयोडिन युक्त, हल्दी पिसी, जीरा, मेथी इत्यादि सामग्रियों की आवश्यकता है।

नियत तिथि एवं समय तक प्राप्त मूल्यकथन प्रस्ताव 19 मई को दोपहर 03 बजे तहसील कार्यालय जगदलपुर में खोली जाएगी। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को मान्य नहीं किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट