बस्तर

जगदलपुर, 30 अप्रैल। बस्तर जिले के दरभा ब्लाक में मंगलवार की शाम को एक बच्चे का शव उसके घर से 1 किमी दूर जंगल में मिला। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के साथ ही परिजन आ पहुँचे, वहीं शव को पीएम के लिए भेजा गया है, जहाँ पीएम के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरभा ब्लॉक के ककालगुर निवासी बोटी का बेटा सुखलाल (10 वर्ष) मंगलवार की सुबह अपने घर से खेलने के नाम पर निकला था, जिसके बाद वापस ही नहीं लौटा, काफी देर तक नहीं आने के कारण परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दिया, जहाँ खोजने के दौरान घर से 1 किमी दूर जंगल मे बच्चे का शव देखा गया, जहाँ प्रथम दृष्टया बच्चे का गला घोंटकर उसकी हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।
मृतक सुखलाल के पिता खेती किसानी का काम करते है, वहीं गाँव में किसी से भी कोई लड़ाई झगड़े नहीं होने की बात बताई गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पीएम के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस टीम बारीकी से जांच में लगी हुई है।