बस्तर

दलपत सागर में सफाई के लिए आई नई मशीन
30-Apr-2025 12:25 PM
दलपत सागर में सफाई के लिए आई नई मशीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 अप्रैल। निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शहर के महापौर संजय पांडे ने दलपत सागर को जलकुंभी मुक्त करने और साफ सुथरा करने का संकल्प लिया था। इसी कड़ी में आज दलपत सागर में विभिन्न मशीनों के कल पुर्जों को जोडक़र एक वीड हार्वेस्टिंग हाइड्रोलिक मशीन तैयार किया है, और आज इसे दलपत सागर में जलकुंभी को सफाई के लिए उतारा है।

इस हाइड्रोलिक मशीन में 10 चक्के वाले ट्रक के इंजन को लगाया गया है और यह मशीन पूर्णता हाइड्रोलिक है और एक व्यक्ति द्वारा चलाए जाने वाला है, इसको बनाने में स्थानीय इंजीनियर और कोलकाता के इंजीनियरों का सहयोग लिया गया है.

महापौर श्री पांडे ने बताया कि इस प्रयोग को एक डेमो के रूप में देखा जा रहा है अगर यह वीड हार्वेस्टिंग मशीन यहां सफलता पूर्वक अपना काम करती है तो छत्तीसगढ़ी नहीं पूरे देश के लिए पत्थर का मिल साबित होगा, देखना यह है यह मशीन पहले के मशीनों से कितना अधिक और सफाई से दलपत सागर को जलकुंभी बनाने में कारगार साबित होता है।


अन्य पोस्ट